स्वतंत्रता सेनानी पंडित सुशील रतन राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी में साइबर क्राइम रोड सेफ्टी और एंटी ड्रग्स पर व्याख्यान

आज स्वतंत्रता सेनानी पंडितसुशील रतन राजकीय महाविद्यालय, ज्वालामुखी में डीएसपी और एसपी देहरा, मयंक चौधरी द्वारा एक महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकायों के छात्र-छात्राओं और एनएसएस के स्वयंसेवियों ने भाग लिया। व्याख्यान में एसपी मयंक चौधरी ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के खतरे और इससे बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया। इसके अलावा, उन्होंने नशा निवारण पर भी चर्चा की और विद्यार्थियों को इस विषय में आवश्यक जानकारी दी। रोड सेफ्टी के नियमों पर भी उन्होंने विस्तृत जानकारी दी और विद्यार्थियों को सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक किया।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. सुशील कुमार बस्सी जी के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय के 200 से अधिक छात्रों और समस्त स्टाफ ने भाग लिया।