ढलियारा कॉलेज में NSS इकाई द्वारा साईबर क्राइम के संदर्भ में लेक्चर आयोजित
( words)
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा की NSS इकाई द्वारा आज साईबर क्राइम के संदर्भ में प्राचार्या डॉ अंजू आर चौहान की अध्यक्षता में एक लेक्चर का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर हेड कांसटेबल योगेश्वर सिंह ने साइबर क्राइम के बारे में होने वाली घटनाओं के साथ इंटरलेट करते हुए अपने व्याख्यान से बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की । कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार राणा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर प्रो.सुनीता शर्मा, प्रो संजीव जसवाल, प्रो.पीतांबर, डॉ देवेन महाजन भी उपस्थित रहे।