चंबा : विधायकने 47 लाख की लागत से निर्मित स्वास्थ्य उप केंद्र का किया लोकार्पण

मनीष ठाकुर।भरमौर
विधायक जियालाल कपूर ने आज भरमौर के गला कटाई में मंडलीय भंडारण और कनिष्ठ अभियंता के आवास की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है और उन्होंने सड़क निर्माण के लिए लोगों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित बनाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि भरमौर क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भरमौर सीवरेज व्यवस्था की हालत दयनीय थी, उसके जीर्णोद्धार के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 19 करोड़ रुपए की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भरमौर में इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी, जिसके लिए धनराशि स्वीकृत हो गई है और जल्द ही कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि भरमौर में हिमाचल पथ परिवहन निगम की नई 10 बसें और आ गई है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को चौबिया बाईपास सड़क मार्ग को तय सीमा के भीतर पूरा करने निर्देश दिए और जल्द ही इसका उद्घाटन भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा श्री मणिमहेश यात्रा 2 साल बाद इस वर्ष होगी। यात्रा में आए यात्रियों की सुविधा के लिए नया हेलीपैड भी बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके पश्चात विधायक ने 47 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्वास्थ्य उप केंद्र हड़सर का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य उप केंद्र हड़सर के इस भवन के निर्माण से अब यहां के लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है।
उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के एकल परिवार में रहने वाले गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को स्वास्थ्य सेवा के अतिरिक्त देखभाल के लिए सहारा योजना क्रियान्वित की जा रही है। योजना के तहत लाभार्थी को 3 हजार प्रतिमाह वित्तीय सहायता दी जा रही है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से विभागीय योजनाओं का लाभ लेने की बात भी कही। इसके अतिरिक्त कृषि और उद्यान विभाग को विभागीय योजना से अवगत कराने के लिए शिविरों का आयोजन करने के निर्देश भी दिए। इसके पश्चात उन्होंने श्री मणिमहेश यात्रा के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता भी की। श्री मणिमहेश यात्रा के लिए उचित प्रबंधन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।
इसी के साथ उन्होंने लाडा की बैठक की अध्यक्षता भी की। इस अवसर पर कार्यवाहक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर निशांत ठाकुर, एसडीएम भरमौर आसीम सूद, वेटरनरी सहायक निदेशक राकेश भंगालिया, पुलिस उप अधीक्षक चंबा अभिमन्यु, डीएफओ भरमौर नरेंद्र ठाकुर, अधिशासी अभियंता जल शक्ति दिलेर सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग महाजन व सीडीपीओ सुभाष देवरिया सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।