वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में लाइब्रेरी एवं आईक्यूएसी कमेटी ने कार्यशाला का किया आयोजन

वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी की लाइब्रेरी एवं आईक्यूएसी कमेटी द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें रिसोर्स पर्सन डॉ. विक्रम कुमार शर्मा केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचाचल प्रदेश से रहे। आज के रिसोर्स पर्सन का स्वागत और अभिनन्दन महाविद्यालय की सह आचार्या डॉ. कामाक्षी लुम्बा ने किया। उसके बाद रिसोर्स पर्सन ने सर्वप्रथम NAAC की दृष्टि से पुस्तकालय को कैसे तैयार करें तथा उसके बाद लाइब्रेरी छात्रों और शिक्षकों के लिए क्यों आवश्यक है तथा विद्यार्थियों की दृष्टि से लाइब्रेरी का सिटिंग प्लान कैसा होना चाहिए तदुपरांत लाइब्रेरी को डिजिटल कैसे बनाएं ताकि आमजनमानस को भी लाइब्रेरी का लाभ मिल सके और समाज को लाइब्रेरी की आवश्यकता के प्रति जागरूक करवा सकें। उसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सचिन कुमार ने अपने वक्तव्य में इस कार्यशाला के बाद अपने अपने महाविद्यालयों में जाकर इन सभी विषयों को कैसे अमल में लाएं तथा जितने भी प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला में भाग लिया है उन सभी से गूगल फॉर्म के जरिए उनसे फीडबैक भी ली। इस कार्यशाला में लगभग 20 प्रतिभागियों ने भिन्न भिन्न महाविद्यालयों से भाग ग्रहण किया और अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।