धुन्दन के नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित

ग्राम पंचायत धुन्दन में चल रहे नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के उन बच्चों को सम्मानित किया,जिन्होंने पिछले सत्र के परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन सभी मेधावी छात्र छात्राओं को विद्यालय के मुख्य संरक्षक बीआर वर्मा तथा प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने समृति चिन्ह तथा नकद राशि देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि गत परीक्षा परिणामों में इस विद्यालय के दसवीं तथा प्लस 2 के लगभग 33 छात्र-छात्राओं ने 85% अंकों से अधिक अंक अर्जित किए।हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा इन सभी मेधावी बच्चों को वरीयता प्रमाण पत्र भी दिए गए हैं।दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 96% अंक अर्जित करने वाली नूपुर को मुख्य संरक्षक बीआर वर्मा ने ₹6100 नकद राशि दी। प्लस टू कक्षा में 90% से 95% तक अंक अर्जित करने वाले उर्वशी ठाकुर, महक,भावना,वनिता को मुख्य संरक्षक ने 5100-5100 सौ रुपए सम्मान स्वरूप दिए तथा आकांक्षा, आरती, रितिका, हर्षित, उदय सिंह जिन्होंने 85% तक अंक अर्जित किए उन्हें₹2100-2100 सम्मान राशि दी गई। इसके अतिरिक्त मेरिट सूची में नाम दर्ज करवाने वाले करण कुमार, वरुण, कामिनी, महिमा, राहुल, भावना, मीनाक्षिता,अनामिका, भावना, मनीषा, तनुप्रिया, जतिन ठाकुर, प्रवीण, रितिका वर्मा, पल्लवी, सत्यम, प्रियंका, साक्षी, वनिता, अमिता, चेतन, जतिन, विनय को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने विद्यालय के सभी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और स्पर्धा की भावना से पढ़ाई करके अगले सत्र में भी अच्छे अंक अर्जित करें।