वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। इस शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य रविन्द्र गौतम ने किया। यह शिविर 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक विद्यालय एवं गोद लिए गांव गजरेड़ी में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर के दौरान स्वयंसेवक विद्यालय परिसर एवं गजरेड़ी गांव में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे साफ सफाई, पौधा रोपण, श्रम दान एवं अनेक जागरूकता कार्यक्रम करेंगे। इस दौरान स्वयंसेवकों के बौद्धिक विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में दक्षता प्राप्त स्रोत व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। 21 दिसंबर को रात्री कार्यक्रम में अंबुजा सीमेंट फाउडेशन के बागवानी विभाग के प्रभारी नागेन्द्र गांधी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होने स्वयंसेवकों को राष्ट्र की सेवा हेतु सदैव तत्पर रहने और अपने जीवन में सेवा भावना को मन से अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सुरेश, नरेश ठाकुर, अमर चन्द शर्मा एवं हरदेव जो सभी समाज सेवीयों ने भी सभी छात्रों को जीवन में नैतिक आचरण करते हुए राष्ट्र हित में योगदान देने की सलाह दी। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी अमर देव शर्मा ने शिविर के कार्यकम की जानकारी दी। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच का संचालन प्रवक्ता हिन्दी भीम सिंह ठाकुर ने किया।इस अवसर पर महिला कार्यक्रम अधिकारी किरण बाला एवं अन्य सभी शिक्षक व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।