पाठशाला कशलोग में शिक्षा संवाद माता पिता व अभिभावकों के साथ शिक्षा संवाद

राजकीय उच्च पाठशाला कशलोग में शिक्षा संवाद माता पिता व अभिभावकों के साथ शिक्षा संवाद के अवसर पर बच्चों के उपलब्धि स्तर पर विस्तार से चर्चा की गई। 6वीं से 8वीं तक के बच्चों के ग्रेडिंग सिस्टम से अभिभावकों को अवगत कराया गया। इस बार 8वीं कक्षा की भी बोर्ड ही वार्षिक परीक्षा लेगा।10वीं कक्षा के प्री बोर्ड के नतीजे व् नवीं कक्षा के अर्धवार्षिक परीक्षा के नतीजे अभिभावकों के समक्ष रखे गए व् कमज़ोर विद्यार्थियों के लिये अतिरिक्त समय देने पर ज़ोर दिया गया। अभिभावकों से बच्चों की उपस्थिति को नियमित रखने का आग्रह किया गया। आज की पीढ़ी के बच्चों में बढ़ती नशे की लत से दूर रहने की सलाह दी गई। इसके लिए अध्यापक व् अभिभावक दोनों को मिल कर कार्य करना होगा। बच्चों को मोबाइल फोन की लत से दूर रखने की सलाह दी गई। व्यक्तिगत व सामुदायिक स्वछता पर भी ज़ोर दिया गया। सरकार द्वारा 6वीं व् 9वीं कक्षा के लिए फ्री बैग दिए गए हैं। 6वीं से 10 वीं तक के विद्यार्थियों के लिये फ्री स्कूल यूनिफार्म व फ्री किताबें भी दी गई। विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियां भी छात्रों को सरकार दे रही है।आज इस अवसर पर लगभग 40 अभिभावक उपस्थित रहे।