डवारु मंदिर परिसर में स्थानीय ग्रामीण बैठक

ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के अंतर्गत गांव बटेड, डुगली, सुल्ली, खाता, बागा, डवारू, रौड़ी, जाबलु, कुन, पछिवर के समस्त पंचायत वार्डों के ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता भूतपूर्व सैनिक प्रेम लाल ठाकुर द्वारा डवारू मंदिर परिसर में की गई। युवा जागृति क्लब धार के सदस्य अनूप शर्मा ने बताया की इस दौरान बैठक में मुख्य मुद्दा प्रदेश सरकार के आदेशानुसार पंचायतों का पूर्ण गठन जिसमें ग्राम पंचायत दाड़लाघाट की भी दो पंचायती बनाने का है। जिसमे पूर्व भी बैठकों में पहले ही नगर पंचायत बनवाने पर विरोध किया गया। नगर पंचायत के बनने से गरीब किसानों पर नाजायज टैक्स व टाउन प्लैनिंग पिक कानून थोपे जाएंगे,जो गरीब किसानों के हक में नहीं हैं। इस दौरान बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि ग्राम पंचायत के प्रधान, उपप्रधान,वार्ड मेंबर द्वारा जो नगर पंचायत के गठन का प्रस्ताव पारित किया है, उस प्रस्ताव को ही संशोधित कर कॉरिजेंडम निकालकर प्रदेश सरकार,जिला पंचायत अधिकारी को पारित करने का आग्रह किया गया। बैठक में चर्चा करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि ग्राम पंचायत का लम्बा दायरा होने के नाते इन वॉर्डों में विकास पर रोक लग जाती है।बैठक में धार के ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार व पंचायती राज मंत्री से आग्रह किया है कि इस विषय मे जल्द से जल्द विचार विमर्श करे।इस मौके पर जिला पंचायती राज अधिकारी सोलन से भी आग्रह किया है कि ग्राम पंचायत दाड़लाघाट की 2 पंचायतें बनवाई जाए ना कि नगर पंचायत जिससे स्थानीय लोगों को फायदा मिल सके और सुविधा भी मिल सके। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर स्थानीय ग्रामीणों ने चर्चा की।इस अवसर पर भरत गौतम,अजय कुमार,सनी गौतम,हरीश,प्रेम केशव,प्रेम ठाकुर,जगन्नाथ शर्मा,अनूप शर्मा,कर्ण ठाकुर,विक्कू ठाकुर,रवि ठाकुर,दिनेश ठाकुर,हीरा लाल,हरि सिंह ठाकुर,लोक राम शर्मा,प्रेम लाल शर्मा,जीत राम शर्मा,प्यारे लाल वर्मा सहित काफी संख्या में धार के ग्रामीणों ने भाग लिया।