भागवत सब का कल्याण करती है:आचार्य सुमित भारद्वाज
( words)

अद्धे दी हट्टी के पास पदियाडा गांव में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा में दूसरे दिवस की कथा में कथा ब्यास श्री आचार्य सुमित भारद्वाज जी ने भागवत कथा की उत्पत्ति ओर भागवतकथा किस प्रकार जीव का कल्याण करती है इस कथा का वर्णन किया । ब्यास जी ने बताया की भागवत साक्षात कृष्ण विग्रह है। भागवत व्यक्ति के जीवन में भगति, ज्ञान ,लाती है इस कथा से पापी लोग भी पवित्र हो जाते है। किस प्रकार जीवन में भक्ति बहुत जरूरी है और भक्ति किस प्रकार करनी चाहिए।