पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य पर समारोह आयोजित

पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन सायरी इकाई द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य पर एक समारोह आयोजित किया गया।इस समारोह में विधायक डॉ धनीराम शांडिल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष के डी शर्मा ने की कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि द्वारा दीपप्रज्वलन से हुआ। इकाई द्वारा मुख्यातिथि को शॉल देकर सम्मानित किया गया।समारोह में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। के डी शर्मा ने पेंशनरों की पुरानी मांगों को दोहराया व कहा कि सरकार से बार बार जब तक मांगे पूरी नही होती संगठन मांग करता रहेगा व सरकार को इन जायज मांगों को पूरा करना ही होगा। इस अवसर पर डॉ धनीराम शांडिल ने कहा कि जँहा एक ओर हमारे अधिकारी व कर्मचारी सरकार के विकास कार्यो व योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं वंही दूसरी ओर पेंशनर्ज भी किसी न किसी संस्था से जुडकर अपने अपने क्षेत्रों में सरकार के विकास कार्यो में अपने पुराने अनुभव से सरकार को सहयोग प्रदान कर रहे हैं।डॉ धनीराम शांडिल ने मनसा माता मन्दिर सराय भवन निर्माण के लिए प्रथम क़िस्त 2 लाख ,सायरी से मनसा माता मन्दिर तक रास्ता निर्माण के लिए 3 लाख व सायरी इकाई को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 21 हजार रुपये देने की घोषणा की । इस समारोह में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी आर भारद्वाज,महासचिव जगदीश पंवर,कोषाध्यक्ष रूपचंद ठाकुर,प्रैस सचिव डी डी कश्यप,सायरी यूनिट प्रधान बेलीराम राठौर, कुठाड़ यूनिट प्रधान ईश्वर दास, कुनिहार यूनिट प्रधान गोपाल पंवर,अर्की यूनिट प्रधान कृष्ण सिंह चौहान,धनीराम तनवर,जगदीश,रोशन लाल,राजेश मेहता,केशव राम,नेकराम,स्यामानन्द शांडिल,अशोक ठाकुर,अनिल मेहता,राकेश मेहता सहित काफी संख्या में पेंशनर्ज उपस्थित रहे।