बी एल स्कूल कुनिहार के 25 एन सी सी कैडेटों ने दी “एन सी सी A”प्रमाण पत्र के लिए परीक्षा

बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के 25 एन सी सी कैडेटों के द्वारा एन सी सी A प्रमाण पत्र के लिए परीक्षा दी गई I इस परीक्षा का आयोजन प्रथम छात्र वाहिनी सोलन हिमाचल प्रदेश के कमांडिंग आफिसर कर्नल एच पेंगिंग के मार्ग दर्शन से किया गया I जानकारी देते हुए एन सी सी अधिकारी अमर देव ने बताया की विद्यालय से 2ND YEAR के 25 एन सी सी कैडेटों ने यह परीक्षा विद्यालय में दी I एन सी सी प्रभारी अमर देव ने इस परीक्षा को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह परीक्षा वही छात्र दे सकता है जिन्होंने एन सी सी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया हो I इस एन सी सी A प्रमाण पत्र की परीक्षा का
प्रथम छात्र वाहिनी सोलन से आये हवलदार राज कुमार द्वारा और ऐ एन ओ अमर देव द्वारा संचालन किया गया I हवालदार राज कुमार ने परीक्षा के उपरान्त सभी एन सी सी कैडेट्स का परेड ,ड्रिल, शस्त्र और निपुणता का व्यवहारिक परीक्षण भी किया गया I विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने बताया की एन
सी सी “A” प्रमाण पत्र का अपना महत्व है और इस प्रमाण पत्र को प्राप्त कर बच्चों को आर्मी , पुलिस में मुख्य मौका दिया जाता है I विद्यालय अध्यक्ष ने सभी परीक्षा देने वाले कैडेट्स को परीक्षा के लिए शुभकामनाये दी I विद्यालय के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापिका, उप-प्रधानाचार्य , विद्यालय समन्वयक और सभी अध्यापक वर्ग ने भी सभी एन सी सी कैडेट्स को इस परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी I