हिमाचल के रोहतांग में हल्का हिमपात, पर्यटकों ने बर्फ के बीच की मस्ती
( words)

हिमाचल प्रदेश के ट्राइबल जिला लाहौल स्पीति के रोहतांग की ऊंची चोटियों पर दोपहर बाद हल्की बर्फबारी शुरू हुई। रोहतांग टॉप पहुंचे पर्यटकों ने यहां खूब मौज मस्ती की। हालांकि कुछ देर बाद बर्फ रुक गई है। बीते शनिवार को भी यहां बर्फबारी हुई थी, जबकि कोकसर में सुबह ओलावृष्टि हुई। पिछले 36 घंटों से लाहौल व मनाली की ऊंचे क्षेत्रों में मौसम परिर्वतन शील बना हुआ है। हालांकि मनाली व कुल्लू के निचले क्षेत्रों में सुबह से धूप खिली हुई है। किसान व बागवान चार महीनों से बारिश न होने से आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए हैं।