पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन के लिए मतदान केंंद्रों की सूची प्रकाशित

हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन, 2023 के लिए ज़िला के विभिन्न विकास खण्डों में मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित कर दी है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा प्रकाशित सूची के अनुसार विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत सतडोल के वार्ड नंबर 1, कांशीपट्टा के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला सतडोल तथा ग्राम पंचायत छावशा के वार्ड नंबर 4, पाडली के लिए आंगनवाड़ी केंद्र पाडली को मतदान केंद्र अधिसूचित किया गया है। विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत आंजी मातला के वार्ड नंबर 1 रडोपैद के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला रडोपैद को मतदान केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है। विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत संघोई के वार्ड नंबर 5, मलावण-2 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलावण तथा ग्राम पंचायत सानन के वार्ड नंबर 4, सानण ब्रागिया के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला सानण ब्रागिया को मतदान केंद्र अधिसूचित किया है।