ग्राम पंचायत नवगांव में चलाया स्वच्छता अभियान
स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत नवगांव में जालपा ग्राम सुधार सभा समिति डवारु व स्थानीय लोगों ने स्वच्छता अभियान चलाया। समिति के सदस्य जयदेव गौतम ने बताया कि स्थानीय लोगों व जालपा ग्राम सुधार सभा समिति डवारु ने बावड़ी, नालियों, पीने के पानी व आस पास की व गांव में सफाई की। समिति के द्वारा गाँव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशे पर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जालपा ग्राम सुधार सभा समिति के उपप्रधान कृष्ण लाल गौतम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया जाएगा व कहा कि महीने के अंत मे अपने आस पास के गांव में सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर क्लब के सदस्य रवि गौतम, सुमन गौतम, संजय गौतम, दिनेश, आशु, अरुण, अरुण गौतम, विजय, मोहित, रोहित गुप्ता, यंजन, गगन गौतम, सतीश गौतम, पंकज, सूरज, रंजन, पिंकू, रिंकू, टिंकू, मनीष गौतम, रोहित व समिति के अन्य सदस्यों सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
