सिहोटू में लोकल वॉलीबाल प्रतियोगिता 10 सितंबर को
( words)

विजेता को 3100 और उप विजेता टीम को मिलेगा 2100 रुपये इनाम
सिहोटू पंचायत के वार्ड नंबर 1 में एक दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता 10 सितंबर को वार्ड नंबर एक के शिव मंदिर के नजदीक मैदान में आयोजित की जाएगी। यह एक लोकल टूर्नामेंट होगा, जिसमें लोकल टीमों की एंट्री होगी। इस प्रतियोगिता की एंट्री फीस 500 रुपये निर्धारित की गई है। विजेता टीम को 3100 रुपये और उप विजेता टीम को 2100 रुपये और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी सिहोटू युवा क्लब के सदस्य विकास कुमार, कुलजीत कुमार और मुकेश कुमार ने दी है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक टीमें 8219232632, 9459292988, 8628983584 नंबरों पर संपर्क कर सकती हैं।