डीएवी आलमपुर में मनाया गया लोहड़ी का त्योहार

डीएवी आलमपुर के विद्यार्थियों द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मकर संक्रांति अर्थात लोहड़ी का त्योहार नई उमंग व उत्साह से मनाया गया। इस पर्व से संबंधित सभी लोक मान्यताओं और कथाओं का प्रर्दशन करते हुए कक्षा एलकेजी से लेकर बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों द्वारा जैसे शुभकामना संदेश, पोस्टर मेकिंग, कविता वाचन, भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागी बन कर ऑनलाइन एक दूसरे के साथ अपनी अद्भुत प्रतिभा व कला का प्रदर्शन किया। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने ऑनलाइन सभी बच्चों व अभिभावकों को लोहड़ी की शुभकामनाएँ दीं तथा कहा कि स्कूल के माध्यम से ही बच्चों को अपनी संस्कृति से परिचित करवाया जा सकता हैl त्योहार ही हमारी सभ्यता और संस्कृति को संजोकर रखते हैंl अतः हमें समय-समय पर विद्यार्थियों को विभिन्न पर्वों द्वारा भारतीय संस्कृति व सभ्यता से परिचित करवाना चाहिए।