भटियात : लोकमित्र संचालकों ने मांगाें काे लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
( words)

दीपक ठाकुर। भटियात
भटियात के एसडीएम बच्चन सिंह ने 9 मार्च को पंचायत प्रधानों को एक लैटर सौंपा था, जिसमें ये लिखा था की अब हर पंचायत में दो से तीन लोकमित्र केंद्र खोल सकते हैं तथा दूसरी ओर भटियात लोकमित्र केंद्र संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा की हम लोग 2008 से पंचायतों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और बड़ी मुश्किल से दिन का दो-तीन साै रुपए दिहाड़ी कमाते हैं। अगर इस स्थिति में एक पंचायत में तीन से चार लोकमित्र केंद्र खोल दिए गए, तो सभी लोकमित्र केंद्रों का रोजगार नहीं चलेगा, जिससे बेरोजगारी बढ़ेगी।