डाडासीबा में सैर मेले का महादंगल 17 सितंबर को: रवि दत्त शर्मा

डाडासीबा में सैर मेले का महादंगल 17 सितंबर को होगा। इसमें नामी पहलवान अखाड़े में अपनी कुश्तियों के जौहर दिखाएंगे। इस उपलक्ष्य में डाडासीबा लखदाता कांजू पीर मेला दंगल कमेटी की बैठक मंगलवार को राधाकृष्ण मंदिर परिसर में दंगल कमेटी प्रधान रवि दत्त शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान राजेंद्र सिंह गोगा व कोषाध्यक्ष अशोक मेहरा उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि सैर मेले का आयोजन 17 सितंबर को किया जा रहा है। इस दंगल प्रतियोगिता में हिमाचल पंजाब और हरियाणा के पहलवानों के बीच जोर अजामाइश होगी। इस मौके पर उन्होंने हिमाचल व पंजाब के कुश्ती प्रेमियों सहित सभी स्थानीय निवासियों से इस दंगल में ज्यादा से ज्यादा पहलवानों से हिस्सा लेने की अपील की। इस मौके पर कमेटी के सदस्य प्रमोद जसवाल, संजय शर्मा, राजेंद्र पाल, गुरबचन, रणजीत सिंह, बबली सूद, पंडित अक्षय शर्मा, केवल मैहरा, विमल शर्मा, रितेश शर्मा, नरेश कुमार, पूर्व प्रधान रामकुमार, प्रवीण शर्मा, लकी व बलवीर उपस्थित रहे।