मझीन: किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को मिला लाभ, ग्रामीण बैंक ने बांटी 9.47 लाख की सब्सिडी

हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, मझीन शाखा ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) खाताधारकों को ₹9,47,508 की सब्सिडी प्रदान की है। यह राशि भारत सरकार की Prompt Repayment Subvention (समय पर ऋण अदायगी प्रोत्साहन) योजना के अंतर्गत उन किसानों को दी गई है जिन्होंने अपने ऋण समय पर चुकाए हैं।
शाखा प्रबंधक सुमेश डोगरा ने बताया कि यह सब्सिडी बैंक की ओर से सरकार की उस योजना का हिस्सा है जो समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि समय पर भुगतान करने वाले किसानों को भविष्य में भी ऋण सुविधाएँ आसानी से मिलती रहेंगी। शाखा प्रबंधक ने यह भी जानकारी दी कि जिन किसानों के पास अभी किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) नहीं है, वे मझीन शाखा में न्यूनतम दस्तावेज़ों के साथ संपर्क कर सकते हैं और इस प्रकार भारत सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।