भरमौर में बड़ा हादसा टला: हेलीपैड रोड पर लुढ़का वाहन, वन विभाग की दीवार बनी सहारा

भरमौर/ प्रिंस कुमार: चौरासी मंदिर से हेलीपैड को जोड़ने वाली सड़क पर आज दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। वन परिक्षेत्र कार्यालय के पास, चढ़ाई पर एक वाहन लुढ़कते हुए सड़क किनारे बनी वन विभाग की दीवार से जा अटका। अगर यह दीवार न होती तो वाहन खाई में गिर सकता था और एक बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि चौरासी मंदिर प्रवेश द्वार के सामने से हेलीपैड की ओर जाने वाली सड़क काफी तीखी चढ़ाई वाली है। इस कारण कई बार वाहन चढ़ाई पर रुककर पीछे की ओर लुढ़कने लगते हैं। ऐसे में अगर कोई राहगीर सड़क से गुजर रहा हो तो बड़ा हादसा हो सकता है। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित हैं. इस घटना ने एक बार फिर इस सड़क पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की जरूरत को उजागर किया है।