लाहौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सर्चू में ट्रक से विदेशी शराब की 235 पेटियां हुई बरामद

जिला लाहौल एवं स्पीति पुलिस ने सर्चू चेक पोस्ट पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। यह कार्रवाई नियमित गश्त और ट्रैफिक चेकिंग के दौरान की गई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक जो मंडी से लेह की ओर जा रहा था उसमे अवैध रूप से शराब छिपाकर ले जाई जा रही है। सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए प्रभारी थाना केलांग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ट्रक को रात लगभग 7:30 बजे रोका। चालक की पहचान देवेंद्र पुत्र कृपाल सिंह, निवासी गांव बगा, डा. सियांज, तह. चच्योट, जिला मंडी, उम्र 36 वर्ष, के रूप में हुई है।
ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें से 235 पेटियां विदेशी शराब बरामद की गईं, जिनमें प्रत्येक पेटी में 750 मि.ली. की 12 बोतलें थीं। इसके साथ ही ट्रक से 250 बैग सीमेंट भी पाए गए। चालक द्वारा शराब के परिवहन संबंधी कोई वैध परमिट/लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया, जो कि हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 की धारा 39(1)(a) के अंतर्गत मामला दर्ज कर दिए गया है।