हमीरपुर : हर गावं को बनाउंगा एक खुशहाल क्षेत्र : नरेश दर्जी

जिला परिषद उपाध्यक्ष ने नेरी पंचायत में किया जनमंच, सुनी लोगों की समस्याएं
नेरी में बिजली के खम्बे की मांग को किया पूरा, विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
एक डंगे के निर्माण एवं हैण्डपम्प में मोटर तथा पाइपें लगाने को भी हरी झंडी
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
समूचे हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करूंगा तथा यहां का हर गावं मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण होगा। यह बात प्रसिद्ध समाजसेवी एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश दर्जी ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेरी में आयोजित उनके जनमंच कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि उनके राजनीति में आने के पीछे सिर्फ और सिर्फ समाजसेवा का ही जज्बा है, जिसके अर्थ को सही माईने देने को लिए वह अपना अधिकतर समय आम समाज में ही बिताते हैं। उन्होंने कहा कि समाजसेवा से दूर कुछ लोगों ने सिर्फ सत्ता की लालसा के चलते हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र को गुमनामी की राह पर धकेला है, लेकिन अब इस विधानसभा क्षेत्र की तकदीर और वक्त दोनों बदलने वाले हैं।
नरेश दर्जी ने कहा कि यहां हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के वादों और दावों तथा हकीकत में बहुत बड़ा अंतर है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में इसके पॉलिटिकल पावर पॉइंट के स्टेटस के पीछे चिराग तले अंधेरे जैसी परिभाषा ज्यादा सही साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि जो प्रतिनिधित्व लोगों को आम मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखे ऐसे नेतृत्व से छुटकारा पाना ही बेहतर होगा। इस मौके नरेश दर्जी ने नेरी गावं में बिजली का पोल, एक डंगे, हैंडपंप में मोटर व पाइपें लगाने के लिए विभागीय अधिकारियों को इस समस्या से निवारण को लेकर भी निर्देश जारी किए। इस मौके पर पंचायत प्रधान एवं अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।