शिमला : एनएच पर काम करते व्यक्ति को टैंपो ट्रैवलर ने मारी टक्कर, मौत
( words)

करीब समय साढ़े बजे तहसील कोटखाई के जलटाहर नियर एपल क्राउन होटल के समीप एक एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में एक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार नसीम अहमद नामक व्यक्ति एनएच पर काम कर रहा था। तभी खड़ा पत्थर की ओर जाने वाले टैंपो ट्रैवलर ने उसको टक्कर मार दी। इस कारण 37 वर्षीय नसीम अहमद की मौत हो गई। मृतक यूपी का रहने वाला था। उसकी डेड बॉडी को पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम के लिए कोटखाई लाया गया है। टेंपो ट्रैवलर के ड्राइवर को गुम्मा के समीप पकड़ लिया गया।