मंडी:सरकाघाट पुलिस ने 3 ग्राम चिट्टे के साथ 20 वर्षीय युवक को किया गिरफ्तार
( words)
सरकाघाट/ डिंपल शर्मा: नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत सरकाघाट पुलिस ने एक युवक को 3 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की पहचान अमनदीप ठाकुर (पुत्र प्रकाश चंद), निवासी गांव थाती, डाकघर कोट, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश, उम्र 20 वर्ष के रूप में की है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने नशे की तस्करी के खिलाफ विशेष जांच अभियान के तहत यह कार्रवाई की। आरोपी युवक को नशे की सामग्री के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया है और उसके खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने बताया कि नशे की तस्करी के खिलाफ यह अभियान लगातार चलाया जाएगा ताकि नशे के इस घातक खतरे से समाज को बचाया जा सके।
