मंडी: सिद्धपुर जालपा माता मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धर्मपुर/ डिंपल शर्मा, 20 अप्रैल 2025: बीते 10 अप्रैल 2025 को सिद्धपुर स्थित जालपा माता मंदिर में हुई चोरी की घटना के संबंध में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मंदिर के मुख्य द्वार और अन्य दरवाजों के ताले तोड़कर माता की मूर्ति से दो चांदी के मुकुट, एक चांदी का छत्र और मंदिर के अन्य कमरों से तोड़फोड़ कर कुछ सिक्के व लगभग ₹500-600 की नकदी चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में थाना धर्मपुर में FIR संख्या 49/2025, भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) व 305 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस उप अधीक्षक धर्मपुर श्री संजीव सूद के दिशा-निर्देशन में गठित विशेष जांच टीमों ने गहन जांच शुरू की। ASI विकास शर्मा, अन्वेषणाधिकारी थाना धर्मपुर जिला मण्ड़ी ने घटनास्थल की बारीकी से निरीक्षण किया और CCTV फुटेज, तकनीकी डंप डेटा तथा अन्य स्रोतों से महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई।पुलिस की तत्परता और गहन जांच के परिणामस्वरूप, आज दिनांक 19 अप्रैल 2025 को आरोपी राज कुमार पुत्र किशन कुमार, उम्र 40 वर्ष, मूल निवासी लुधियाना (पंजाब) और हाल निवासी मतकेहड़, डा0 द्राहल, तहसील जोगिंद्रनगर, जिला मंडी (हि.प्र.) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और चोरी गए सामान की बरामदगी के लिए कार्यवाही जारी है।
