मंडी: रिटायर्ड अधिशासी अभियंता मेहर ठाकुर ने राजबन पीड़ितों को दी 1.53 लाख की मदद

** चौहारघाटी त्रासदी से पीड़ित परिवारों के लिए समाजसेवियों का सहयोग जारी
पधर: चौहारघाटी की ग्राम पंचायत धमच्याण के राजबन गांव में 31 जुलाई को हुई भीषण त्रासदी से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए समाजसेवी और दानवीर लगातार आगे आ रहे हैं। जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता मेहर सिंह ठाकुर ने अपनी दिवंगत बेटी स्वर्गीय मंजुला ठाकुर की चौथी पुण्यतिथि के मौके पर राजबन गांव के तीन पीड़ित परिवारों को इक्यावन-इक्यावन हजार रुपये की राशि प्रदान की। मेहर सिंह ठाकुर चौहारघाटी की ग्राम पंचायत वरधाण के राघड़ी (टिक्कन) गांव से संबंधित हैं। उनकी बेटी मंजुला ठाकुर पत्नी चमन चंदेल की गत 24 नवंबर 2020 को सड़क हादसे में दुःखद मौत हुई थी। जो पेशे से अध्यापिका थी। उनकी यादगार में, मेहर सिंह ठाकुर ने 24 नवंबर को टिक्कन में राजबन हादसे के मृतकों के परिवारों- राम सिंह, चंदन और मोहन सिंह को 51-51 हजार रुपये की मदद दी, कुल मिलाकर एक लाख तिरेपन हजार रुपये का योगदान किया। इस मदद के लिए तीनों पीड़ित परिवारों ने मेहर सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई को राजबन गांव में बादल फटने से हुए हादसे में 10 लोग जिंदा दफन हो गए थे, जिनमें से 9 शव बरामद हो पाए हैं, जबकि एक युवक का शव अभी भी लापता है।