मंडी: पंडोह टनल के पास हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची टेम्पो ट्रैवलर, 20 पर्यटक सुरक्षित

शनिवार सुबह मंडी जिले में कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से मनाली जा रही एक टेम्पो ट्रैवलर मंडी शहर के पास बिंद्रावनी इलाके में अचानक बेकाबू होकर सड़क के डिवाइडर पर चढ़ गई और एक बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसा उस समय हुआ जब टेम्पो ट्रैवलर पंडोह टनल से बाहर निकल रही थी। उसी समय सड़क पर एक बड़ा पत्थर आ गया, जिससे चालक ने गाड़ी को मोड़ने की कोशिश की और वाहन डिवाइडर से टकरा गया। गाड़ी में सवार सभी 20 पर्यटक पूरी तरह सुरक्षित हैं। गनीमत रही कि वाहन डिवाइडर से टकराकर रुक गया और सड़क की दूसरी ओर नहीं गया। यदि ऐसा होता तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहनों से टक्कर हो सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा चालक की फुर्ती और सूझबूझ से टल गया।