सरकाघाट: 23 नवंबर को त्रिफालघाट में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन
मंडी सरकाघाट के त्रिफालघाट में रविवार को रंजाह राम राव वेलफेयर सोसायटी द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का आयोजन NGO स्वर्गीय रंजाह राम राव वेलफेयर सोसायटी तथा मणिमहेश लंगर कमेटी वहाल नवाने के संयुक्त तत्वावधान से होगा। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा मेडिसिन, आंख, ईएनटी, स्त्री रोग, बाल रोग, सर्जरी, ऑर्थो OPD, कार्डियोलॉजी एवं सांस संबंधी रोगों की जांच की जाएगी। शिविर में आने वाले लोगों को मुफ्त प्राथमिक जांच, मुफ्त दवाइयाँ, मुफ्त चश्मे तथा हेल्थ काउंसलिंग उपलब्ध करवाई जाएगी। अखिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवाना चाहते हैं, वे इस शिविर में अवश्य पधारें और उपलब्ध कराई जा रही सभी सेवाओं का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 8261843411, 7018625583, 9817401532, 9816578887।
