मनजीत डोगरा ने किया 'एक देश, एक चुनाव' विधेयक का समर्थन

जयसिंहपुर/नरेंद्र डोगरा:हिमाचल प्रदेश में 'एक देश, एक चुनाव अभियान मंच' के प्रवक्ता मनजीत डोगरा ने केंद्र सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक में 'एक देश, एक चुनाव' विधेयक को मंजूरी देने के बाद इस कदम का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि देशभर में एक साथ चुनाव कराना अब समय की मांग बन चुका है, क्योंकि विभिन्न चुनावों के कारण देश पर भारी वित्तीय बोझ पड़ता है, साथ ही विकास कार्यों में भी रुकावट आती है। इससे देश की विकास दर धीमी पड़ जाती है।
मनजीत डोगरा ने आगे कहा कि 'एक देश, एक चुनाव' अभियान मंच की स्थापना 2014 में की गई थी और तब से मंच देशभर में एक साथ चुनाव कराने के पक्ष में जन जागरूकता अभियान चला रहा था। अब लगभग 10 वर्षों के बाद उनकी मेहनत रंग लाई है।
अभियान मंच के प्रदेश अध्यक्ष रमेश भाऊ ने भी इस मुद्दे पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने इसे एक महान और पवित्र कार्य बताया, क्योंकि यह राष्ट्र की प्रगति से जुड़ा हुआ है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वे विरोध के लिए विरोध की राजनीति को छोड़कर, इस राष्ट्रभक्ति के कार्य में संसद में एकजुट होकर विधेयक का समर्थन करें।
रमेश भाऊ ने कहा कि इस कदम से न केवल देश की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा, बल्कि लोकतंत्र की गति भी तेज होगी, जिससे विकास की दिशा में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।