मनलोग कला स्कूल ने दिया तंबाकू से दूर रहने का संदेश

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनलोग कला में तंबाकू मुक्त पीढ़ी स्कूल चैलेंज अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने तंबाकू निषेध पर पोस्टर और स्लोगन बनाए तथा गांव और विद्यालय परिसर के आसपास नारे लगाकर रैली निकाली। इस रैली का उद्देश्य लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना था।
बच्चों ने मनलोग कला गांव के एक सार्वजनिक स्थान पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तंबाकू के प्रयोग से होने वाली हानियों को दर्शाया। इस नाटक को स्थानीय लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य मोहन कुमार चौहान और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने सभी को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक और ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।