सुजानपुर : पंचायत रंगड़ में आयोजित हाेगा पीएम माेदी का मन की बात कार्यक्रम

अनूप। सुजानपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित मन की बात कार्यक्रम सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रंगड़ में आयोजित हुई। कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरमैन बबली कुमारी एवं सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर ने शिरकत की। मन की बात कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री ने सड़क शिक्षा स्वास्थ्य से लेकर कृषि बागवानी जल जीवन मिशन स्वच्छता अभियान योग प्राणायाम तमाम बातों पर चर्चा की। उन्होंने 126 वर्षीय योग गुरु जिन्हें पदम श्री पुरस्कार मिला है, उनका जिक्र किया। इसके साथ-साथ भारतीय खाद्यान्न फल फ्रूट को विदेशों में एक्सपोर्ट करने पर हिमाचल राज्य का नाम भी मन की बात कार्यक्रम में प्रमुखता से सबके सामने रखा। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग से आह्वान किया कि ग्रीष्म ऋतु सिर पर है। पानी को बचाना है और जीव-जंतुओं पशु पक्षियों को पानी पिलाना है।
ऐसे में इस पर गंभीरता एवं सावधानीपूर्वक काम करें इससे पहले मन की बात कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथियों का ग्राम पंचायत प्रधान संजीव कुमार, भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश्वर कटोच, पंचायत प्रतिनिधियों स्थानीय लोगों भाजपा कार्यकर्ताओं युवा मोर्चा साथियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर पंचायत प्रधान, उप प्रधान, भाजपा मीडिया प्रभारी के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी अपना संबोधन दिया और कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी का चुनाव है और इसमें सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को जीत दिलाई जाएगी, जिसके लिए पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ है।