तंबाकू से होती हैं अनेक बीमारियां, न करें सेवन : डॉ. वंदना

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा के सौजन्य से आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस जोनल अस्पताल धर्मशाला में मनाया गया है। इसमें सीनियर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राजेश गुलेरी, सीनियर मेडिकल ऑफिसर जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला डॉ. अजय दत्ता, नर्सिंग स्टूडेंट्स, सीएचओ तथा तथा नर्सिंग ट्यूटर्स शामिल हुए। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वंदना ने बताया कि कैसे व्यक्ति नशे का शिकार होता है और धीरे-धीरे इसका आदी हो जाता है। जब व्यक्ति नशा करता है तो हमारे शरीर में डोपामिन नाम का हार्मोन रिलीज होता है। जो थोड़े समय हमें खुशी देता हैं। उसके बाद व्यक्ति फिर से निराश हो जाता है और फिर से नशे की तरफ बढ़ने लगता है। तंबाकू को नशे का गेटवे भी कहा जाता है क्योंकि नशे की शुरुआत आदमी यही से ही करता है। इसके बाद धीरे-धीरे सभी नशे शामिल हो जाते हैं। इसलिए तंबाकू के सेवन दूर रहना ही सबसे अच्छा विकल्प है।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस की जानकारी देते हुए डॉ. राजेश गुलेरी सीनियर मेडिकल सुपरीटेंडेंट जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला ने बताया कि वर्ल्ड नो टोबैको डे हर साल मनाने का उद्देश्य तंबाकू के सेवन को रोकने करने के लिए लोगों को जागरूक करना है। तंबाकू से होने वाले घातक परिणामों को देखते हुए हमें तंबाकू के सेवन को रोकना होगा तथा तंबाकू के प्रयोग न करने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा। दुनिया में मौत के कारणों में तंबाकू से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। तंबाकू से अस्थमा, मुंह का कैंसर, गले का कैंसर यूरिन ब्लैडर कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, पेट के कैंसर आदि हो सकते हैं।