छात्र विद्यालय कुनिहार में आयोजित शिक्षा संवाद में हुई अनेक विषयों पर चर्चा

राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में इस वर्ष के शिक्षा सत्र का पहला शिक्षा संवाद विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमराज गौड की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) के सदस्यों और विद्यार्थियों के अभिभावकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। संवाद के दौरान, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और विद्यालय के विकासात्मक कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रधानाचार्य हेमराज गौड ने अभिभावकों के साथ बातचीत करते हुए इस बात पर जोर दिया कि विद्यार्थी शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में तभी सफलता प्राप्त कर सकते हैं, जब अभिभावकों और अध्यापकों के बीच बेहतर तालमेल और सामंजस्य हो। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर महीने में कम से कम एक बार विद्यालय आएं या फोन पर ही अपने बच्चे की प्रगति रिपोर्ट अवश्य लें। शिक्षा संवाद में विद्यालय में बनने वाले साइंस ब्लॉक के भवन और अन्य विकासात्मक कार्यों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान, सरकार और शिक्षा विभाग से विद्यालय में आ रही समस्याओं को शीघ्र हल करने की मांग भी उठाई गई। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष कृष्ण चंद, मुख्य सलाहकार रणजीत ठाकुर, अजय जोशी, सुनील कुमार, भूपेंद्र कौशिक, दुर्गानंद शास्त्री, लीलाशंकर, अनिल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।