सुजानपुर : फिट इंडिया टीचर्स नेशनल गेम्स में माथुर धीमान ने झटके तीन स्वर्ण पदक

अनूप। सुजानपुर
खेल के आइकन बन चुके आलमपुर के माथुर धीमान ने एक और करिश्मा कर दिखाया है। बिलासपुर में आयोजित होने वाली चार दिवसीय फिट इंडिया टीचर्स नेशनल गेम्स में माथुर धीमान ने एथलेटिक्स में तीन स्वर्ण पदक झटके हैं। फिट इंडिया टीचर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित उक्त प्रतियोगिता में माथुर धीमान ने अपना जलवा बिखेरते हुए 1600 मीटर, 800 मीटर और 400 मीटर दौड़ में तीन स्वर्ण पदक झटके। माथुर धीमान ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर अपने क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। 24 से 27 मई तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में माथुर ने एथलेटिक्स में प्रतियोगिता जीती तथा दौड़ के 3 वर्गों में खिताब अपने नाम किया। माथुर धीमान इससे पहले भी सीनियर वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताएं जीतकर अपना और क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं।