इंदौरा पहुंचने पर मेडल विजेता राधिका कटोच का हुआ भव्य स्वागत

जिला कांगड़ा के इंदौरा उपमंडल की राधिका कटोच का गौतम बुद्धा विश्वविद्यालय नोएडा में आयोजित खेलो इंडिया स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने के बाद इंदौरा पहुंचने पर ग्रामवासियों द्वारा बस स्टैंड पर ढोल-नगाड़ो सहित भव्य स्वागत किया गया।
ज्ञात रहे कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित खेलो इंडिया में उपमंडल इंदौरा की ग्राम पंचायत इंदौरा की बेटी राधिका कटोच का चयन 81 किलोग्राम भार महिला वर्ग में हुआ था, जिसमें राधिका ने 178 किलोग्राम भार उठाकर सिल्वर मैडल जीतने में सफलता प्राप्त की है ल
इस मौका पर राधिका कटोच ने बताया कि वह राजकीय महाविद्यालय ऊना में पड़ रही और हिमाचल का प्रतिनिधित्व करती है l उन्होंने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता और अपने कोच को दिया है l राधिका कटोच ने बताया कि उनका लक्ष्य अब अंतराष्ट्रीय स्तर की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर भारत की तरफ से खेलकर मैडल जीतना है ल इस मौका पर सिल्वर मैडल विजेता राधिका के पिता राजू कटोच, राधिका के बचपन से रहे कोच मुनीश कटोच सहित सैकड़ों इंदौरा निवासी मौजूद रहे l