हमीरपुर : बिझड़ी में लगाया मेडिकल कैंप, पूर्व सीएम प्रो. धूमल ने की शिरकत
बिझड़ी में पंडित दीनदयाल अंत्योदय सेवा समिति ने मेडिकल कैंप लगाया। इस दौरान पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने इस दौरान पंडित दीनदयाल अंत्योदय सेवा समिति की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समिति समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। टीम के सहयोग से ही चंडीगढ़, ऊना और हमीरपुर से डॉक्टर फ्री सेवाएं देने के लिए पहुंचे हैं। वहीं उन्होंने संतुलित आहार लेने के लिए भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर ने सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत आने को मोबाइल एंबुलेंस वैन लोगों के घरद्वार पर इलाज के लिए उपलब्ध करवाई है। इसमें कई रोगों के साथ-साथ कैंसर की भी जांच होती है। ऐसी ही एक एंबुलेंस गाड़ी जो मुंबई से आई थी और उसकी कीमत ढाई करोड़ रुपए थी। इसका महिलाओं के लिए बहुत ज्यादा लाभ हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने पदमश्री अवार्ड से सम्मानित करतार सिंह सौंखला का भी उन्होंने स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा तथा श्रम एवं भवन निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन राकेश बबली सहित पंडित दीनदयाल अंत्योदय समिति की सभी सदस्य आदि मौजूद रहे।
