जयसिंहपुर में आपदा प्रबंधन पर सब-डिविजनल इंटर एजेंसी ग्रुप निर्माण को लेकर बैठक आयोजित

आपदा प्रबंधन के तहत सब-डिविजनल इंटर एजेंसी ग्रुप (SD-IAG) के गठन को लेकर
एसडीएम जयसिंहपुर संजीव ठाकुर की अध्यक्षता में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक एसडीएम कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। बैठक का संचालन जिला इंटर एजेंसी ग्रुप के संयोजक हरजीत भुल्लर ने किया। इसमें आपदा प्रबंधन योजना की प्रभावी रूपरेखा, स्थानीय सहभागिता, तथा संयुक्त प्रयासों के लिए विभागीय समन्वय पर विस्तृत चर्चा की गई।
एसडीएम संजीव ठाकुर ने पंचायती राज संस्थाओं एवं स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आपदा के समय त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय स्तर पर मजबूत ढांचा विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। बैठक में SD-IAG के गठन, उसकी भूमिका, जिम्मेदारियों, स्टाफिंग, स्थान चयन, तथा संसाधनों के आवंटन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही मौजूदा संचार प्रणाली को प्रारंभिक तैयारी नेटवर्क, कॉलेज आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र (CERC) और स्कूल क्लस्टर से जोड़ने पर विचार किया गया।
इसके अतिरिक्त, पंचायत आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र और क्लस्टर की स्थापना, तथा उसमें आपदा मित्र, आपदा वीर, सेहत सेवक, वरिष्ठ मंडल, स्वयं सहायता समूह, एनवाईके, डीवाईएसओ और अन्य स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता पर भी चर्चा की गई। बैठक में तहसीलदार अभिषेक , बीडीओ सिकंदर कुमार सहित विभिन्न विभागों के उपमंडल स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।