हमीरपुर : त्रिदेव सम्मेलन की तैयारियों पर की बैठक

हमीरपुर के सर्किट हाउस में 20 जनवरी को त्रिदेव सम्मेलन करवाया जा रहा है। इसकी तैयारियों के लिए मीटिंग की गई। यह मीटिंग प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्बाल की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग के दौरान त्रिदेव सम्मेलन के आयोजन के लिए सभी कमेटी का गठन किया गया और साथ ही रूपरेखा भी तैयार की गई। कार्यक्रम में भोजन बिजली जल की व्यवस्था, यातायात पार्किंग की व्यवस्था अन्य कार्यों पर भी चर्चा की गई। मीटिंग के दौरान जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा हमीरपुर से एमएलए नरेंद्र ठाकुर एचटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर, संजीव ठाकुर, सुमित शर्मा जिला महामंत्री हरीश शर्मा, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक कैप्टन रंजीत सिंह, एपीएमसी चेयरमैन अजय शर्मा, नवीन शर्मा प्यारे लाल शर्मा, जग सिंह ठाकुर, सुजानपुर मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष राजकुमारी, विजयपाल सोहरु, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय रिंटू, सुजानपुर बीडीसी उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रेम सिंह भरमौरिया आदि शामिल रहे।