चंबा : उपायुक्त चम्बा से मिलकर वेदांत फ़ाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट “लिक्कड” के बारे में चर्चा

मनीष ठाकुर। भरमौर
वेदांत फ़ाउंडेशन के सदस्यों ने जिला उपायुक्त चंबा से मिलकर वेदांत फाउंडेशन के अगले प्रोजेक्ट “लिक्कड” के बारे में चर्चा की। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से वेदांत फ़ाउंडेशन ज़िला चंबा के सभी एनजीओ के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक करने का कार्य करेगी। डीसी चंबा ने वेदांत फाउंडेशन की इस मुहिम को जन-जन तक लेकर जाने के लिए जिला के सभी एसडीएम, बीडीओ, सीडीपीओ को पत्र के माध्यम से वेदांत फाउंडेशन का सहयोग करने को कहा। वेदांत फाउंडेशन के चेयरमैन अभी शर्मा ने इस मुहिम को लेकर जिला प्रशासन की भूमिका तथा सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
वेदांत फाउंडेशन जिला के हर गांव, हर घर तक इस मुहिम को लेकर जाएगी। जिला चंबा में महिलाओं को इस जागरूकता अभियान के माध्यम से मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व को समझाने का प्रयास किया जाएगा। वेदांत फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा कि जिला के कई क्षेत्रों में सैनिटेरी पैड्ज दुकानों पर भी उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, जो जाने अनजाने में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को बीमारियों के गर्भ में धकेलता है। वेदांत फ़ाउंडेशन इस मुहिम के द्वारा ज़िला की महिलाओं को सुरक्षित करने का प्रयास करेगा।