किन्नौर : जानिए मौसम विज्ञान केंद्र ने कब जताया भारी बर्फबारी होने का पूर्वानुमान

किन्नौर :सोमवार को जारी एक प्रेससवार्ता के दौरान उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 19, 20, 22 व 23 जनवरी, 2022 को जिले के उपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। उन्होेंने जिला वासियों से आग्रह किया कि मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनज़र पहाड़ी वाले भागों व कण्डों पर जाने से परेहज करें। उन्होंने ग्राम पंचायत प्रधानों व गैर सरकारी संगठनों , पर्यटकों व नागरिकों से भी से आग्रह किया कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए तथा उंचाई वाले स्थानों पर जाने से बचें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि जिले में किसी प्रकार की आपदा व दुर्घटना से निपटने के लिए जिला आपदा प्रबंधन के दूरभाष नम्बर 85808-19827, 94594-57587 01786-223155-51,52,53,54 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 पर सूचित करें।