मंडी: बस में चोरी करते पकड़ी गईं प्रवासी महिलाएं, लोगों ने जमकर की पिटाई
मंडी जिले के नेरचौक में बस में सफर कर रही एक महिला के पर्स से 35 हजार रुपए चोरी करने की कोशिश की गई। घटना में शामिल प्रवासी महिलाओं का गिरोह नंगल का बताया जा रहा है। चोरी की यह वारदात बस में लगे भीड़ का फायदा उठाकर अंजाम दी गई, लेकिन महिला की सतर्कता के चलते चोरों का खेल ज्यादा देर नहीं चला। जानकारी के अनुसार, पीपली की महिला वनिता देवी नेरचौक जाने के लिए बस में सवार हुई थी। महिला की गोद में बच्चा भी था और कुछ प्रवासी महिलाएं भी उसी बस में चढ़ी थीं। भीड़ का फायदा उठाकर इन महिलाओं ने वनिता के पर्स से पैसे चुराने की कोशिश की, लेकिन वनिता को इसका एहसास होते ही उसने एक महिला का हाथ पकड़ लिया और उसे बस से नीचे उतार दिया। चोर महिला ने पैसे वापस कर दिए और कहा कि लो, अपने पैसे ले लो, शोर मत मचाओ। वनिता देवी ने बताया कि वह अपनी बीमार बहू के इलाज के लिए 35 हजार रुपए लेकर जा रही थी। हालांकि, यह महिलाएं बस में कब चढ़ीं, उन्हें नहीं पता। फिर भी, इस पूरी घटना के बावजूद पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि वायरल वीडियो में महिलाएं खुद चोरी की बात मान रही हैं!
