हमीरपुर: क्षेत्र में करोड़ों के मैटलिंग व टारिंग के कार्य प्रगति पर-इंददत्त लखनपाल
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
बड़सर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की मुरम्मत जिसमे टारिंग मैटलिंग व जहाँ पर अक्सर पानी खड़ा रहता था जिसके कारण टारिंग बार बार उखड़ जाती थी उस जगह पर पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं। बात अगर क्षेत्र की सड़कों की की जाए, जिसमें चौकी से धबीड़ी, चौकी से घोड़ी, टिक्कर से कनोह, नारा से छपरोह , बिझड़ी से उखली, समताना खुर्द से ठाना तक, 1 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि इन सड़कों की टारिंग व मैटलिंग व रख रखाव पर खर्च की जा रही है। इसके अलावा सड़क संपर्क मार्गों की की जाए, जिसमें लिंक रोड मैहरे बढ़नी घुमारवीं, लिंक रोड सुनवीं, जौडे अंब से कड़साई पपलोहल हजारू से पपलोह ब्रह्मणा, सोहारी से कछवीं, बुंबलू पुल से कठियांना रोड, ननवां से व्याड, संपर्क मार्ग तुखानी, सरला चकमोह वाया घंगोट के विस्तारीकरण का कार्य के 10 करोड़ 20 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं, जिनमे से कई सड़क संपर्क मार्गों का कार्य भी पूरा हो गया है, जबकि कई सड़कों का कार्य प्रगति पर है, जो भाजपा के तथाकथित नेता बड़सर के विकास को व अपना नाम चमकाने में लगे हैं। बड़सर की जनता जानती है कि विकास किसने करावया है। विधायक प्राथमिकता के आधार पर ही कई सड़कों का कार्य पूर्ण हो चुका है व कई कार्य प्रगति पर हैं।
