मलेंद्र राजन ने कांगड़ा चंबा लोकसभा प्रत्याशी आनंद शर्मा के पक्ष में वोट डालने की करी अपील

जनता का मिल रहा भरपूर साथ, हर गांव से लोग कांग्रेस के पक्ष में बढ़चढ़ मत देने की कर रहे बात
लोकसभा चुनावों के चलते इन्दौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने कांग्रेस के कांगड़ा चंबा लोकसभा पद के प्रत्याशी आनन्द शर्मा के हित में मत डालने के लिए लोगों से जन संपर्क किया। विधायक मलेंद्र राजन ने मन्दोली, मकड़ोली, कंगरेडी,टप्पा इत्यादि ग्राम पंचायतों में जाकर लोंगो से आनंद शर्मा को वोट देने की अपील की ओर कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र सम्बन्धी जानकारी दी। लोंगो ने भी कांग्रेस के हित में मत देने की बात कही। वहीं विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि भाजपा है जुमलों व झूठ बोलने वाली सरकार इनके बहकावे में आकर अपना भविष्य खराब न करें और कांग्रेस को वोट देकर देश का भविष्य उज्ज्वल करें। एक जून को कांग्रेस के हित मे वोट करें।
विधायक मलेंद्र राजन ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे बताया कि केंद्र में उनकी सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ हो रहे अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि जो युवा मेहनत कर आर्मी में भर्ती होना चाहता हैं उनकी नोकरी सिर्फ चार वर्ष की है उनके होंसले बुलंद होने की बजाए मिट्टी में मिल रहे हैं। इसलिए केंद्र में कांग्रेस की बनते ही अग्निवीर योजना को खत्म किया जाएगा। हर वर्ष महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये दिया जाएगा। मलेंद्र राजन ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों की तुलना की जाए तो भाजपा के प्रत्याशी उनके आगे कहीं नहीं टिकते उन्होंने बताया कि आनंद शर्मा की बदौलत ही मलोट उद्योगिक क्षेत्र शुरू हो सका यहाँ पर करोड़ो के उद्योग खुल रहें है जिसमें हमारे इलाके की जनता को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने बताया कि आनन्द शर्मा एक सुलझे हुए प्रत्याशी हैं उनको वोट देकर अपना व अपने क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल करें। इस मौके पर विधायक मलेंद्र राजन, मास्टर कमल किशोर, जर्म सिंह, नरेंद्र शर्मा, प्रताप सिंह, डॉक्टर विशाल ठाकुर, संतोष शास्त्री, अमन ठाकुर इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।