लापता है कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक : विजयज्योति सेन

कुसुंपटी विधानसभा क्षेत्र के चमयाना पुल का कार्य पिछले तीन साल से लटका हुआ है, हर बरसात में इस पुल के ना होने से कोई ना कोई समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। 2017 में कुसुम्पटी विधान सभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य विजयज्योति सेन ने कहा कि चमयाना पुल का कार्य पिछले 3 वर्षों से लटका हुआ है। इस वर्ष की बरसात शुरू भी नहीं हुई और परिणाम पहले ही नज़र आ रहे है। उन्होंने कहा कि मंगलवार देर रात हुई बारिश के कारण चमयाना पुल के पास पानी के साथ मलवा बह कर आया और 2 गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने कहा कि इसका जिम्मेदार कोन है? क्षेत्र के विधायक कहा लापता है? विधायक को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने खा कि ये सवाल मेरा नही है बल्कि ये सवाल हर उस व्यक्ति का है जो इस सड़क मार्ग से सम्बन्ध रखता है। विजयज्योति सेन ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से आपने ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया है जिसे हम विकास कार्य में गिन सके।