जयसिंहपुर: विधायक यादविंदर गोमा ने मोके पर किया जनसमस्याओं का समाधान

1.5 लाख से बनेगा शहीद पंचम समारक : गोमा
आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रिडकल टिक्कर मिश्रा बस्ती गंदड अंद्राणा में जयसिंहपुर के विधायक यादविंदर गोमा ने लोगों की जनसमस्याओं को सुना और मोके पर समाधान किया। विधायक यादविंदर गोमा ने अपने संबोधन में सड़क निर्माण रिडकल के लिए 1.5 लाख, महिला मंडल के कार्य को पूरा करने के लिए 50 हजार, गंदड शमशान घाट के निर्माण के लिए 1.5 लाख व शहीद पंचम समारक बनाने के लिए 1.5 लाख और सामुदायिक भवन अंद्राणा को पूरा करने के लिए विधायक निधि से 50 हजार देने की घोषणा की। वही गोमा ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब बच्चों के लिए एक प्रतिशत ब्याज का ऋण उपलब्ध करवा रही है। जिसके लिए सरकार ने बजट का भी प्रविधान कर दिया है। इस मौके पर बीडीओ लंबागांव सिकंदर सिंह, सभी विभागों के अधिकारी व स्थानीय पंचायत के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे।