मॉडर्न स्कूल दिल्ली ने जीता आईपीएससी अंडर-17 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट

-फाइनल मुकाबले में पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर को दी शिकस्त
-मॉडर्न स्कूल की ऋद्धिमा ने हासिल किया प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब
पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में आईपीएससी अंडर-17 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट-2023 का आयोजन 10 से 13 अक्तूबर तक किया गया। इसमें देश के उन प्रतिष्ठित विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया, जो लड़कियों के क्रिकेट कौशल निखारने हेतु मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम हैं एवं लड़कियों को भी लड़कों के समान अवसर देने की सोच तथा हिम्मत रखते हैं। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली
टीमों में मुख्य रूप से मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल अजमेर, मॉडर्न स्कूल दिल्ली, यादवेंद्र पब्लिक स्कूल मोहाली और मेज़बान पाइनग्रोव स्कूल शामिल थे। फाइनल मैच में राजकुमार ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। राजकुमार ठाकुर हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा में चयन के पश्चात राजस्व एवं बंदोबस्त विभाग में बतौर तहसीलदार सेवाएं दे चुके हैं। ये लाहौल-स्पीति के उदयपुर एवं जिला बिलासपुर के नैना देवी में एसडीएम के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं।
टूर्नामेंट के सभी मुकाबले लीग मैचेज के आधार पर खेले गए। फाइनल मैच पाइनग्रोव स्कूल एवं मॉडर्न स्कूल दिल्ली के मध्य खेल गया। पाइनग्रोव ने टॉस जीत कर मॉडर्न स्कूल को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। मॉडर्न स्कूल ने 20 ओवरों में 176 रनों का लक्ष्य रखा। पाइनग्रोव स्कूल 20 ओवर खेलकर लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाया और मॉडर्न स्कूल दिल्ली नें विजेता का खिताब अपने नाम किया।
मॉडर्न स्कूल दिल्ली की याना गुप्ता को बेस्ट बॉलर, पाइनग्रोव स्कूल की वृंदा भसीन को बैस्ट बैटर, मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल-अजमेर की माही को बेस्ट फील्डर, मॉडर्न स्कूल की नैना अग्रवाल को बेस्ट विकेट कीपर, पाइनग्रोव स्कूल की कनिका चौहान को बेस्ट अपकमिंग प्लेयर और मॉडर्न स्कूल की ऋद्धिमा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया।