नादाैन : मोदी सरकार गरीबों पर महंगाई बढ़ाकर कर रही है अत्याचार- शैंकी ठुकराल

फर्स्ट वर्डिक्ट। नादौन
देश में नए टैक्स कानून आने पर आम आदमी पार्टी ने आज हमीरपुर के गांधी चौंक पर जम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में नादौन विधानसभा से आप नेता शैंकी ठुकराल की अगवाई में भारी संख्या में लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए। शैंकी ठुकराल ने बातचीत में कहा कि मोदी सरकार नए टैक्स लगाकर गरीबों की रोटी पर वार कर रही है और यह वार अपने बड़े पूंजीपति दोस्तों का कर्जा माफ करने के लिए किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी देश के प्रधानमंत्री न होकर केवल और केवल कुछ चंद पूंजीपतियों के प्रधानमंत्री बनकर रह गए हैं।
शैंकी ने कहा कि केंद्र पर काबिज़ मोदी सरकार आने वाली लोकसभा चुनाव में चुनावी फंड लेने के लिए यह हत्यारूपी जीएसटी लगा रही है, जिससे कि उनके पूंजीपतियों द्वारा लिया कर भुगतान हो जाए एवं वो दोबारा से उन पूंजीपतियों से फंड इकट्ठा कर सकें। कपड़ों से लेकर खाद्य पदार्थों तक पर सरकार ने जीएसटी लगा दिया है। अब आम वर्ग दूध भी आराम से नहीं पी सकता है। क्योंकि हर एक बूंद पर उसे अब जीएसटी अदा करने पड़ेगा। शैंकी ने कहा कि यह सरकार गरीब एवं आम वर्गों के ख़िलाफ़ है, जो केवल और केवल अपने और अपने पूंजीपतियों के हक की बात करती है। इस सरकार के खिलाफ हम विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे और लोगों के मुद्दे सड़कों पर लाएंगे।