पेंशनर भवन कुनिहार में आयोजित हुई पेंशनर एसोसिएसन की मासिक बैठक

पेंशनर एसोसिएसन कुनिहार की मासिक बैठक आज एसोसिएसन के प्रधान विनोद जोशी की अध्यक्षता में पेंशनर भवन कुनिहार में आयोजित की गई। बैठक में सर्व प्रथम 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने पर सरकार का आभार प्रकट किया तथा सरकार से अनुरोध किया गया कि लम्बित बकाया राशि के भुगतान के बारे जल्दी कोई निर्णय लिया जाए। पेंशनरों ने कहा कि 1जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2022 के बीच सेवा निवृत कर्मचारियों के वित्तीय लाभ संशोधित वेतनमान का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है, जबकि 1जनवरी 2022 के बाद सेवा निवृत कर्मचारियों को सभी लाभ दिए जा चुके हैं, जो कि अन्याय व पक्षपात वाला निर्णय है। पेंशनरों ने मांग की हैं कि सेवा निवृत कर्मचारियों की ग्रेजुएटी की एवज में 15 वर्ष तक कटने वाली राशि को भी घटा कर दस वर्ष आठ माह के पश्चात पेंशन के साथ समायोजित करने के आदेश किए जाए, क्योंकि यह सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया निर्णय है। पेंशनरों ने कहा कि 65,70 और 75 वर्ष के सेवा निवृत कर्मचारियों के 5,10 और 15 प्रतिशत के लाभ को भी पेंशन में समायोजित किया जाए। इसके अलावा जुलाई 2022 से मार्च 2024 तक का महंगाई भत्ते का एरियर तो दे ही दिया जाए अब भी जो किश्त दी उसके एरियर के बारे में अलग आदेश के लिए कहा गया है। पेंशनरों ने मांग की हैं कि महंगाई भत्ते की किश्त का एरियर तो कम से कम साथ देना ही चाहिए। एसोसिएसन के प्रधान विनोद जोशी ने सभी पेंशनरों का बैठक में पहुंचने के लिए धन्यवाद किया। इस बैठक में विनोद जोशी के अलावा गोपाल सिंह, ज्ञान चंद, के एल तनवर, दिला राम पंवर, राम स्वरूप, विजय सिंह कंवर, डी एन परिहार, दीपराम ठाकुर आदि मौजूद रहे।