देहरा : सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा ने चपलाह में जांचा 101 लोगों का स्वास्थ्य

साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की देहरा टीम ने डॉ सृजन के नेतृत्व मे देहरा विधानसभा की चपलाह पंचायत में जनता की सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान 101 लोगों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं 56 मरीजों का रक्तजांच नि:शुल्क किया गया। जिसके उपरांत मरीजों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं निःशुल्क दवाईयों दी गई। देहरा वासियों के लिए पिछले दो साल से चलाई जा रही इस लाभकारी योजना के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का क्षेत्रवासियों की तरफ से धन्यवाद करते हुए भाजपा नेता डॉ सुकृत सागर ने कहा कि देहरा क्षेत्र में बहुत से बड़े बजुर्गों व गरीब जनता के लिए यह योजना वरदान बन रही है, इसके साथ ही कई बार सड़क दुर्घटनाओं में मरीज़ों को तुरन्त अस्पताल पहुंचा कर भी देहरा की जनता के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। चपलाह में स्वास्थ्य जांच के दौरान 6 मरीज हड्डियों से संबंधित बीमारी से जबकि 11 मरीज उच्च रक्तचाप, मरीज मधुमेह, चमड़ी 04 एवं 36 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए ।