सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत फुलवाड़ा में की 80 लोगों की स्वास्थ्य जांच

केंद्रीय मंत्री एवं सांसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रयास संस्था द्वारा संचालित सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की देहरा टीम (सोनी, नेहा, विपुल) ने डॉ. सृजन के नेतृत्व में गांव व ग्राम पंचायत टोंटा में जनता की सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया।
गौरतलब है कि पिछले कई सालों से अनुराग ठाकुर द्वारा चलाई जा रही इस योजना के अंतर्गत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में टोंटा पंचायत के फुलवाड़ा गांव में भी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान 80 लोगों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं 39 मरीजों की रक्त जांच निशुल्क की गई। मरीजों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाइयों का वितरण भी निशुल्क किया गया।
स्वास्थ्य जांच के दौरान 14 मरीज हड्डियों से संबंधित बीमारी, जबकि 4 मरीज उच्च रक्तचाप, 7 मरीज मधुमेह, 51 एवं लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए। देहरा वासियों के लिए चलाई जा रही इस लाभकारी योजना के लिए भाजपा नेता डॉ. सुकृत सागर ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का क्षेत्रवासियों की तरफ से धन्यवाद किया है।